खोजें

Thursday, October 24, 2013

जापान को समुद्री पर्यावरण के प्रदूषण पर ध्यान देना चाहिये:आईएईए - china radio international

जापान को समुद्री पर्यावरण के प्रदूषण पर ध्यान देना चाहिये:आईएईए - china radio international

जापान को समुद्री पर्यावरण के प्रदूषण पर ध्यान देना चाहिये:आईएईए
2013-10-22 17:18:02
जापान में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की जांच समूह ने 21 अक्तूबर को जापान की सरकार को एक जांच रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के अनुसार जापान को फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र के आसपास के मीठे पानी और समुद्री पर्यावरण पर ध्यान देना चाहिये। इस रिपोर्ट के मुताबिक जापानी सरकार को संकट पीडितों के बीच संचार को मजबूत करना चाहिये। साथ ही जापानी सरकार आईएईए को परमाणु प्रदूषण के मुद्दे के समाधान की स्थिति से संबंधित जानकारियां देनी चाहिये। इसके अलावा परमाणु विकिरण से प्रभावित हुये पीडितों की स्थिति की जांच में सुधार करना और जांच को पूर्ण बनाया जाना चाहिये। गौरतलब है कि आईएईए का जांच समूह 14 अक्तूबर को जापान पहुंचा। उन्होंने फुकुशिमा काउंटी में रेडियोधर्मी पदार्थों के प्रदूषण का समाप्ति कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र के दुर्घटना से प्रदूषण का अवशोधन-काम के बारे में जापान का पर्यावरण मंत्रालय आदि विभागों की रिपोर्ट सुनी। कुछ महीनों के बाद आईएईए संबंधित रिपोर्ट बनाएगा। फुकुशिमा परमाणु बिजली स्टेशन की स्क्रैप स्थिति की जांच करने के लिये इस साल संबंधित जांच समूह जापान की अन्य जगहों की यात्रा करेगा।

No comments:

Post a Comment